Thursday, April 18, 2013

मंज़िल मिलने का........

सुर्ख दृगों को सींच,
सोती पलकों के बीच,
काश!!
कुछ नए ख्व़ाब बुन पाता।
यही सोच कर बस

हर लम्हा थम जाता।
पर आज, न जाने क्यों?
कुछ एहसास हो रहा,
मंज़िल मिलने का आभास हो रहा।।


थक गया बहुत चलते-चलते,
पाषाणों से पल-पल लड़ते,
फिर भी यही सोचता रहा,
काश!!
दो डग और चल पाता।
पर आज, न जाने क्यों?
कुछ एहसास हो रहा,
मंजिल मिलने का आभास हो रहा।।




----राजेश मीणा बुजेटा 

No comments:

Post a Comment

मेरी मंज़िल

न जाने क्यूँ ? बचपन से ही दूर रही है, मुझसे मेरी मंज़िल । यत्न भी करता रहा,  गिरता- पड़ता- उठता- चलता रहा । मंज़िल मिलने के भ्रम में, क्या म...